न तुम ही तुम हो दुनिया में,
न हम ही हम हैं इस जग में |
हमीं हैं इसलिए तुम हो,
हो तुम भी इसलिए हम हैं ||
खुदा ने ये खलक सारा,
बनाया है , बसाया है |
खुदा है इसलिए तुम हो,
खुदा है इसलिए हम हैं ||
रहें मिलकर के हम तुम सब,
खुदा की ऐसी मर्जी थी |
खुदा तुममें भी हममें भी,
खुदा सबमें समाया है ||
न मंदिर में न मस्जिद में,
न गिरिजा, घर खुदा का है |
खुदा को खुद में ही ढूंढें ,
खुदा हम में नुमांया है ||
खुदी को श्याम 'तू करले,
बुलंद इतना, खुदा कहदे |
मेरी सारी खुदाई ही ,
मांगले आज तू मुझसे ||
खुदी है आईना तेरा,
उसी में खुदा बसता है |
खुदा ने इसलिए ही तो,
खुदा का नाम पाया है ||
3 comments:
न मंदिर में न मस्जिद में,
न गिरिजा, घर खुदा का है |
खुदा को खुद में ही ढूंढें ,
खुदा हम में नुमांया है ||bahut badiyaa sher.saari najm hi bahut achchi hai.bahut badhaai aapko.
please visit my blog and leave a comment also.
ख़ुदा का मक़ाम है
वहमो गुमाँ से आगे
वो तुझमें समाया है
न मुझमें समाया है
नाम आम करते हैं
मंदिर मस्जिद और कलीसा
भाषा अलग हैं लेकिन
भजन उसी का गाया है
वो वह्मो-गुमां जब खुदी से छूट जाता है,
तब तुझे खुदा का मकाम, नज़र आता है।
है वहमो-गुमां ’श्याम मुझमें भी औ तुझमें भी-
इसलिये खुदा मुझमें औ तुझमें कहा जाता है॥
Post a Comment