सियासत आज की देखो ज़ब्तशुदा है , हर पार्टी ही रखे करिश्माई अदा है . औलाद कहीं बेगम हैं डोर इनकी थामे , जम्हूरियत इन्हीं के क़दमों पे फ़िदा है . काबिल हैं सभी इनमे ,है सबमें ही महारत , पर घंटी बांधने को बस एक बढ़ा है . इल्ज़ाम धरें माथे ये अपने मुखालिफ के , पर रूप उनसे इनका अब कहाँ जुदा है . आगे न इनसे कोई ,पीछे न खड़ा कोई , पर वोट-बैंक इनका अकीदत से बंधा है .
बाहर भी बैठते हैं ,भीतर भी बैठते हैं , मुखालफ़त का जिम्मा इनके काँधे लदा है . जादू है ये सियासत अपनाई सब दलों ने , ''शालिनी'' ही नहीं सबको लगती खुदा है .
बेटियां और आसाराम
-
आसाराम दोषी करार, बिटिया के पिता ने कोर्ट का किया धन्यवाद
[image: आसाराम दोषी करार, बिटिया
के पिता नà¥...
मेरा वज़ूद ऐसा है !
-
[image: rg]
मेरे दुश्मन को है खलता , मेरा वज़ूद ऐसा है ,
गिराने से नहीं गिरता , मेरा वज़ूद ऐसा है !
दिलों में बस गया है जो ,फकत इक नाम ऐसा है ,
मिटाने से नहीं ...
ये कैसा संस्कार जो प्यार से तार-तार हो जाता है?
-
जात-पात न धर्म देखा, बस देखा इंसान औ कर बैठी प्यारछुप के आँहे भर न सकी,
खुले आम कर लिया स्वीकारहाय! कितना जघन्य अपराध! माँ-बाप पर हुआ वज्रपातनाम
डुबो दिया,...
मेरी एक ताज़ा ग़ज़ल आप सब की नज़्र
-
ग़ज़ल
हर घड़ी यूँ ही सोचता क्या है?
क्या कमी है ,तुझे हुआ क्या है?
किसने जाना है, जो तू जानेगा
क्या ये दुनिया है और ख़ुदा क्या है?
दर-बदर खाक़ छानते हो तुम
इत...
-
हिन्दी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल पर
Golden World यक़ीनन आपका कल सुनहरा है
- Monday, December 14, 2015 by
- DR. ANWER JAMAL
प्रश्नः अनवर साहब, आज जो विश्व मे...
दज्जाल के रंगरूट
-
दज्जाल आया। मुल्क तबाह किए। कठपुतली सरकारें बिठाईं और चल दिया। जाने से पहले
रंगरूट भर्ती किए उन्हें ट्रेनिंग दी। वे रंगरूट ट्रेनिंग पाकर पुरानी सरकार
के सम...
आओ, सब मिलकर बस प्यार करें.
-
कुल्लु नफ्सिन ज़ायक़तुल मौत -आल-क़ुर्'आन
हर जान को मौत का ज़ायक़ा चखना है.
और
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन.
हम सब अल्लाह के हैं और हमें उसी की तरफ लौ...
माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत
-
मदर्स डे पर विशेष भेंट
इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत
इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा
अहमियत वालदै...
कौन इसकी परवाह करे
-
*मेरा हबीब है रकीब के जैसा *
*कौन मुझे आगाह करे*
*दिल का मसला ज़ालिम के जैसा *
*कौन इसकी परवाह करे *
*परवाना जल के मर जायेगा *
*कौन उसे आगाह करे *
*इश्क क...
‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ Hindi Blogging Guide
-
हिंदी ब्लॉगिंग गाइड का मक़सद Hindi Blogging guide Sereis (1)ब्लॉगिंग के
फ़ायदे hindi Blogging Guide (2)ब्लॉगिंग के साइड इफ़ेक्ट (नकारात्मक प्रभाव)
Hindi ...